अवैध धान, चावल खरीदी करने वालो पर हुई कार्यवाही

गरियाबंद । कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देश पर जिले के विभिन्न स्थलों के चावल का अवैध खरीदी करने वाले व्यापारियों पर कार्यवाही की गयी है।

खाद्य निरीक्षक रितु मौर्य द्वारा देवांगन ट्रेडर्स नागाबुड़ा में दबिश देकर पी.डी.एस. के हितग्राहियों से खरीदे गये 35 बोरी वजन 17.5 क्विंटल अवैध चावल एवम् 49 बोरी धान वजन लगभग 19.6 क्विंटल को आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के प्रावधानों के तहत जप्त किया गया है।

Advertisement

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।