रायपुर : निःशुल्क चिकित्सा शिविर को एक जीवन रक्षक कार्यक्रम माना जा सकता है। जिसका उद्देश्य विभिन्न प्रकार की चिकित्सा और महत्वपूर्ण सेवाओं के साथ 1 मोबाइल ग्रुप द्वारा ग्रामीण या शहरी क्षेत्रों में रहने वाले गरीब समुदायों को निःशुल्क चिकित्सा और सेवाएं प्रदान करना है।
संभव स्टील ट्यूब लिमिटेड सरोरा : संभव स्टील ट्यूब लिमिटेड सरोरा द्वारा इस तरह के शिविर आयोजित करते ही रहता है। आज ग्राम सरोरा में रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, अरबिंदो नेत्रालय, छत्तीसगढ़ डेंटल क्लिनिक मोर हॉस्पिटल और समता फाउंडेशन के सयुंक्त संरक्षण में ग्राम पंचायत सरोरा के नव निर्वाचित सरपंच उमेश्वरी विश्राम साहू के मुख्य आतिथ्य में किया गया। शिविर में लगभग 500 ग्रामीणों ने लाभ लिया। कंपनी द्वारा 60 लोगो को निःशुल्क चश्मा वितरण किया गया और 16 मरीज मोतियाबिन्द के निकले संभव स्टील ट्यूब लिमिटेड सरोरा कि सी एस आर (C.A.R) हेड शीतल गोयल ने ग्रामीणों को इस निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श एवं उपचार शिविर में अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
सी एस आर (C.A.R) हेड शीतल गोयल ने बताया कि शिविर में जाँच करवाने वाले ग्रामीणों के संभव स्टील ट्यूब लिमिटेड सरोरा द्वारा दवाई और चश्मा का वितरण किया गया। जिन लोगों 16 लोगो में मोतिया बिन्द पाया गया है। उनके निःशुल्क आपरेशन करवाया जायेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संभव स्टील ट्यूब लिमिटेड सरोरा के एम जी के (M.G.K) मूर्ति, धर्मेश वैश्य, गुलाब साहू, धर्मेश नायक, सुचिता जैन, मनीष सिन्हा, जितेंद्र वर्मा ने विशेष योगदान दिया।
