रानीतराई :- स्व.दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय में आधार शिविर का आयोजन डॉ आलोक शुक्ला प्राचार्य के निर्देश में आयोजित किया गया । कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती शगुफ्ता सिद्धिकी सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी के द्वारा सम्पन्न कराये गए। इस शिविर में श्रीमती पुष्पलता टिकहरिया ग्राम पंचायत रानीतराई कम्प्यूटर आपरेटर के द्वारा आधार अद्यतन का कार्य किया गया। इस शिविर में महाविद्यालय के छात्र – छात्राओं द्वारा आधार अद्यतन कराया गया । जिसमे देवकुमारी बीए प्रथम-सेमेस्टर , अमित कुमार बीए प्रथम- सेमेस्टर , निखिल पटेल बीए प्रथम-सेमेस्टर , वेद प्रकाश बीए – प्रथम सेमेस्टर, दुर्गेश कुमार वर्मा बीएस सी तृतीय वर्ष, उमा शंकर बीएस सी द्वितीय वर्ष , अंकिता बीएस सी प्रथम सेमेस्टर, ज्योति बीए तृतीय वर्ष, रंजना चक्रधारी बी एस सी द्वितीय वर्ष, चांदनी निषाद बीए द्वितीय वर्ष, सुमन साहू बीए द्वितीय वर्ष , तारणी साहू बीए द्वितीय वर्ष , कोमल कुमार बीए प्रथम वर्ष एवं ग्रामीण जन का भी आधार अद्यतन किया गया।