मां भरोसा पक्का है,भजन से शंकर साहनी फिर जीतेंगे भक्तों दिल
दिल्ली/नरेश शर्मा की रिपोर्ट : मशहूर गायक शंकर साहनी अपने नये भक्ति गीत मां भरोसा पक्का है के साथ एक बार फिर दर्शकों के दिलों में जगह बनाने के लिए तैयार है यह भजन जल्द ही संस्कार टीवी पर रिलीज होने जा रहा है। वही इस भजन को शंकर साहनी ने खुद गाया है और इसके बोल व संगीतकार गुंजन झा जी है।
गुंजन झा ने अपने संगीत से इस भजन में चार चांद लगा दिए हैं यह भजन शंकर साहनी के अपने लेबल शंकर भजन के तहत जारी किया जाएगा जो विश्वास और श्रद्धा को दर्शाता है। यह भजन हर उस भक्त के लिए खास होगा जिसे अपनी मां पर पूरा भरोसा है. शंकर साहनी की दमदार आवाज़ और गुंजन झा के संगीत का संगम इसे एक यादगार प्रस्तुति बनाता है।




