महाविद्यालय रानीतराई : “छात्र मिट्टी को संरक्षित करने में सहयोग दें”- मृदा वैज्ञानिक(डॉ.ललिता रामटेके)

बोरिद :- स्व. दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय रानीतराई के राष्ट्रीय सेवा योजना के ग्राम बोरिद में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का द्वितीय दिवस आज संपन्न हुआ । जिसमें बौद्धिक परिचर्चा के सत्र में डॉ. ललिता रामटेके मृदा वैज्ञानिक उपस्थित रही । कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता की पूजा अर्चना के साथ किया गया । तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी सुश्री रेणुका वर्मा के द्वारा मृदा वैज्ञानिक डॉ. ललिता रामटेके का पुष्प गुच्छ एवं गुलाल के साथ स्वागत किया गया । तत्पश्चात मृदा वैज्ञानिक डॉ. ललिता रामटेके को उद्बोधन के लिए आमंत्रित किया गया । मृदा वैज्ञानिक डॉ. ललिता रामटेके ने अपने उद्बोधन में मृदा के बारे में जानकारी देते हुए कहा की पृथ्वी की सतह पर परतदार पदार्थ, जो रासायनिक और जैविक प्रक्रियाओं तथा खनिजों और कार्बनिक पदार्थों के भौतिक संगठन से उत्पन्न हुआ है, जिसमें 25% पानी, 25% हवा और 45% खनिज लवण और 5% कार्बनिक कार्बन उपस्थित होते है । इन्हें हमें संरक्षित करके रखना है , क्योंकि मिट्टी की इसी 5% कार्बनिक कार्बन के कारण कृषि संभव है ।उन्होंने आगे बताया की दिन प्रतिदिन रासायनिक उर्वरकों के उपयोग से मृदा की उपजाऊ में कमी हो रही है इसलिए बीच बीच में हमें मृदा का परीक्षण भी करवाते रहना चाहिए ताकि मिट्टी में जो पोषक तत्व की कमी है, उसको सही समय में पूरा किया जा । उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयं सेवकों से मिट्टी को संरक्षित करने में सभी को अपना योगदान देने का आग्रह किया । कार्यक्रम का संचालन सुश्री शिखा मड़रिया ने किया। आभार व्यक्त राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी सुश्री रेणुका वर्मा ने किया । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के अतिथि व्याख्याता श्री दानेश्वर प्रसाद, दलनायक दुर्गेश वर्मा, दलनायिका चेतना सिन्हा सहित महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के 48 स्वयं सेवक उपस्थित थे ।
B. R. SAHU CO-EDITOR
B. R. SAHU CO-EDITOR
B.R. SAHU CO EDITOR - "CHHATTISGARH 24 NEWS"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।