रानीतराई : स्व. दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय रानीतराई का राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम बोरिद में 17 दिसंबर को प्रारंभ होकर 23 दिसंबर तक चलेगा। इस शिविर का उद्घाटन सरपंच बोरिद श्री कोन्हूर बंछोर के मुख्य अतिथि में संपन्न होगा। अध्यक्षता जनभागीदारी विकास समिति के अध्यक्ष श्री निर्मल जैन करेंगे। शिविर में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार मिश्रा उपस्थित रहेंगे।
उपरोक्त जानकारी देते हुये राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी सुश्री रेणुका वर्मा ने बताया कि प्रतिदिन बौद्धिक चर्चा में विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ. ललिता रामटेके मृदा वैज्ञानिक, डॉ. नेमा वर्मा आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, डॉ. राकेश मिंज, डॉ. संदीप सोनी शासकीय दानवीर स्नातकोत्तर महाविद्यालय उतई, डॉ. जैनेंद्र दीवान, समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग, डॉ. पुष्पा मिंज, कार्यक्रम अधिकारी शासकीय चंदूलाल चंद्राकर महाविद्यालय पाटन तथा श्री संदीप मिश्रा ब्यूरोचीफ दैनिक भास्कर उपस्थित रहेंगे।
एक प्रेस विज्ञप्ति में डॉ. आलोक शुक्ला ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन 23 दिसंबर को होगा जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. एस. के. पांडे पूर्व कुलपति रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर, अध्यक्षता डॉ. राजेश पांडे अपर संचालक उच्च शिक्षा दुर्ग संभाग करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार मिश्रा, जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री निर्मल जैन, सरपंच बोरिद श्री कोन्हेर बंछोर तथा सिटकान रायपुर के सलाहकार इंजीनियर श्री योगेश शर्मा उपस्थित रहेंगे।