132 जोड़ो का होगा विवाह : मुख्यमंत्री कन्या विवाह का आयोजन

वधु को मिलेगा 35 हजार रूपये का चेक

गरियाबंद। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शनिवार 14 दिसंबर को मुख्यमंत्री कन्या विवाह का आयोजन जिला मुख्यालय गरियाबंद स्थित पुलिस परेड ग्राउंड मे आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में जिले के 132 जोड़ों का विवाह किया जायेगा।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में राजिम विधायक रोहित साहू एवं अध्यक्षता बिन्द्रानवागढ विधायक जनक ध्रुव करेंगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक पाण्डेय ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम का आयोजन अपरान्ह 12ः30 बजे से प्रारंभ होगा।

अब 35 हजार मिलेंगे

पूर्व में योजनान्तर्गत 21 हजार रूपये का चेक प्रदाय किया जाता था। जिसे बढ़ाकर वधु को अब 35 हजार रूपये का चेक प्रदाय किया जायेगा, 7 हजार श्रृंगार सामग्री व 8 हजार विवाह आयोजन मंडप इत्यादि में व्यय किया जायेगा। चेक का वितरण विवाह आयोजन स्थल मे ही किया जायेगा। इसके लिए वधु अपने बैंक पासबुक की छायाप्रति साथ लायेंगे। जिससे तत्काल चेक तैयार कर प्रदान किया जायेगा

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।