छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी संघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल।प्रदेश में धान खरीदी हो सकती है प्रभावित

छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी संघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल।प्रदेश में धान खरीदी हो सकती है प्रभावित

 कोरिया जिला के जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के प्रेमाबाग में 4 नवंबर से छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी

संघ ने 3 सूत्रीय मांगो को ले कर किया अनिश्चितकालीन हड़ताल,मध्यप्रदेश के तर्ज पर छ.ग. सरकार द्वारा भी प्रदेश के 2058 सहकारी समितियों के कर्मचारियों के वेतनमान व अन्य सुवधिायें लाभ देने हेतु प्रतिवर्ष प्रत्येक समितियों को 3-3 लाख रूपये प्रबंधकीय अनुदान राशि देने शीघ्र आदेशित की जाए। 

. सेवा नियम 2018 की आशिक संशोधन करते हुए पुनरीक्षित वेतन लागू की जावे।

. समर्थन मूल्य धान खारीदी वर्ष 2023-24 में धान परिदान पश्चात् हुई संपूर्ण सुखत मान्य करते हुए आगामी वर्षों के लिए धान खरीदी में वर्णित 16.9 में सुखत मान्य का प्रावधान करते हुए धान खरीदा अनुबंध में परिवर्तन करते हुए प्रासंगित व सुरक्षा व्यय एवं कमीशन, खाद, बीज, उपभोक्ता फसल बीमा आदि को 2 गुणा बढ़ोत्तरी कर राशन वितरण पर 500 किलो क्षतिपूर्ति 5000 रूपये दी जाने की मांग की है धन समितियां के पर प्रबंधकों ने बताया कि जब तक हमारी यह मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक हम लोग हड़ताल पर बैठे रहेंगे

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।