बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिला के टेकलगुड़ेम पुलिस कैंप पर नक्सली हमले में आज 3 जवान शहीद हो गए हैं। वहीं 14 जवान घायल हैं। घायल जवानों को चॉपर से पहले जगदलपुर लाया गया। इसके बाद उन्हें राजधानी रायपुर ले जाया जा रहा है। आपको बता दें कि, जिले के टेकलगुड़ेम में ही वर्ष 2021 में नक्सली हमले में 23 जवान शहीद हुए थे।
आज मंगलवार को जोनागुड़ा-अलीगुड़ा क्षेत्र में डीआरजी/एसटीएफ/कोबरा की टीम सर्चिग पर निकली हुई थी। दोपहर 3 से 4 बजे के बीच घात लगाए नक्सलियों ने सुरक्षा बल के टीम पर फायरिंग कर दी। इस दौरान सुरक्षाबलों ने भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया।
सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की आड़ लेकर भागने में सफल हो गए। वहीं बताया जा रहा है कि, घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर है। टेकलगुड़ेम पुलिस कैंप का आज मंगलवार को ही ओपनिंग था और इसी दिन सर्चिग पर निकले जवानों पर नक्सलियों ने हमला कर दिया।
घायल जवानों के नाम
- हरेंद्र सिंह- कोबरा बटालियन (C-201)
- ओमप्रकाश- कोबरा बटालियन (C-201)
- अविनाश शर्मा- कोबरा बटालियन B-201
- मनोज नाथ- कोबरा बटालियन (C-201)
- सिपाही लांबा- कोबरा बटालियन (B-150)
- मलकीत सिंह- कोबरा बटालियन (B-201)
- गोपीनाथ बासू भातरी- कोबरा बटालियन (C-201)
- खड़ेकर रामदास – कोबरा बटालियन (C-201)
- टी मधुकुमार – कोबरा बटालियन (B-201)
- राजेश पंचाल – कोबरा बटालियन (C-201)
- मो. इरफान- कोबरा बटालियन (C-201)
- विकास कुमार- कोबरा बटालियन (C-201)
- ई. वंकेश- कोबरा बटालियन (C-201)