सरकारी वाहन की होगी नीलामी, 21 दिसंबर तक निविदा आमंत्रित

महासमुंद : खाद्य शाखा विभाग महासमुंद द्वारा पूर्व में शासकीय वाहन महिन्द्रा मार्शल (Mahindra Marshall) मॉडल वर्ष-2005 (Model 2005) के नीलामी के लिए सीलबंद निविदा आमंत्रित किया गया था। निर्धारित अवधि में कोई आवेदन प्राप्त नहीं होने पर पुनः सीलबंद निविदा 21 दिसम्बर को दोपहर 12ः00 बजे तक आमंत्रित किया गया है।







निविदा 21 दिसम्बर की शाम 4 बजे खाद्य अधिकारी की अध्यक्षता में खोली जाएगी। वाहन का ऑफसेट प्राइस 40 हजार रुपय रखा गया है। निविदा के साथ वाहन के लिए 3 हजार रुपय का अमानत राशि भारतीय स्टेट बैंक का ड्राफ्ट/बैंकर्स चेक जो खाद्य अधिकारी महासमुंद के नाम से देय होगा संलग्न करना अनिवार्य है। ज्यादा जानकारी के लिए खाद्य विभाग महासमुंद से सम्पर्क किया जा सकता है।



Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।