भानुप्रतापपुर : भानुप्रतापपुर-कोरर मार्ग (Bhanupratappur-Korar road) में आज मंगलवार को 2 पिकअप की आपस में जबरदस्त टक्कर हुई है। इस हादसे में 1 की मौत हो गई। वहीं 6 घायल हैं। वहीं, बताया जा रहा है कि भानुप्रतापपुर और भानबेडा के बीच यह दुर्घटना घटित हुई है। खतरनाक टक्कर के बाद दोनों वाहन पलट गए।
हादसे में वाहन चालक सतउ राम नेताम, निवासी खड़गांव मानपुर की भानुप्रतापपुर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई वहीं 6 घायलों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। बताया जा रहा है कि, सतउ राम पिकअप पिकअप में आधे घंटे तक फंसा रहा। और कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने उसे बाहर निकाला था।
सही समय पर एम्बुलेंस नहीं पहुंचने पर पुलिस ने घायलों को अपने वाहन से भानुप्रतापपुर अस्पताल पहुचाया था। मिली जानकारी के मुताबिक, भानुप्रतापपुर से जल जीवन मिशन के तहत केशकाल की ओर पिकअप से सामान लेकर वाहन जा रहा था। तब ही दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया।