रानीताराई :- स्व. दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय रानीतराई में मतदान जागरूकता स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदान युवा संकल्प एवं रैली का आयोजन प्राचार्य डा. आलोक शुक्ला के मार्गदर्शन मे आयोजित किया गया। कार्यक्रम स्वीप प्रभारी श्रीमती आराधना देंवागन ने मतदान रैली के माध्यम से लोगों को मतदान करने की अपील की तथा युवा संकल्प भी लिया गया। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली में नारे के माध्यम से अधिक संख्या मे भाग लिया| इस कार्यक्रम मे सहायक प्राध्यापक सुश्री रेश्मी महिश्वर,सुश्री भारती गायकवाड, श्रीमती शगुप्ता सिध्दिकी, श्रीमती अंबिका बर्मन ठाकुर, सुश्री रेणुका वर्मा, अतिथि व्याख्याता मे टिकेश्वर पाटिल, सुश्री माधुरी बंछोर, सुश्री शिखा मढरिया, कार्यालयीन कर्मचारी मे श्रीमती महेश्वरी निषाद, मोहित उपस्थित थे।
Breaking News