अभियंता दिवस पर सर्वसम्मति से संतोष सिंह कुँवर अध्यक्ष मनोनीत
एमसीबी जनपद सभाकक्ष में अभियंता दिवस बनाया गया जहाँ जिले भर के सभी विभागों के इंजीनियर उपस्थित होकर डॉ मोझगुंडम विश्वश्वरैया को याद किया वे आधुनिक भारत के महान अभियंता रहे भारत के सर्वोच्च सम्मान भारतरत्न से भी सम्मानित हुए ऐसे में उनकी छाया चित्र पर पुष्पांजलि व
दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई साथ ही सभी ने अपने अपने वक्तव्य से संबोधित कर डॉ साहब को याद किया इस कार्यक्रम के अंतिम में एम सी बी जिला का अभियंता संघटन का
विस्तार किया गया सभी इंजीनियर की उपस्थिति में सर्वसम्मति से संतोष सिंह कुँवर को अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया है ।