मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर : एमसीबी पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंकित गर्ग के द्वारा रेंज के द्वारा समस्त पुलिस अधीक्षको को अवैध गांजा, शराब, सटटा, जुआ, कबाड़ पर कार्यवाही करने हेतू देशित किया गया था। जिस संबंध में पुलिस अधीक्षक जिला एम.सी.बी सिद्धार्थ तिवारी के आदेश अनुसार अति. पुलिस अधीक्षक एम.सी.बी निमेश बरैया निर्देशानुसार तथा नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पी.पी. सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खड़गवां विजय सिंह के नेतृत्व में दिनांक 02.09.2023 को रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर के जरिये से सूचना मिली के ग्राम दुल्लापुर थाना पसान का रहने वाला बाबू सिंह ग्राम रतनपुर के बैगापारा सी.सी. रोड पर अंधेरे अंग्रेजी शराब गोवा व्हिस्की अत्याधिक मात्रा मे रखकर आस पास के क्षेत्रो मे बटवारा कर बिक्री करने वाला है।
इस सूचना पर थाना प्रभारी खडगवा के द्वारा टीम गठित कर ग्राम रतनपुर बैगापारा सीसी रोड के पास पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर रेड की कार्यवाही कर आरोपी बाबू सिंह के कब्जे से 23 कार्टून पेटी अवैध अंग्रेजी गोवा व्हिस्की शराब कीमती 2,30000 रूपये को आरोपी बाबू सिंह (45 वर्ष) पिता सोहन सिंह सा० ग्राम दुल्लापुर थाना पसान जिला कोरबा छ०ग० से जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34 ( 2 ) . 59.क. 42 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को प्रकरण में गिरफतार किया गया।
इसी तरह एक अन्य प्रकरण में दिनांक 5.09.2023 को रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर के जरिए से सूचना मिली के दो व्यक्ति सफेद रंग की कार स्विफ्ट वाहन क्रमांक एम.पी. 20- के. जे – 5555 में मध्य प्रदेश में निर्मित अंग्रेजी शराब गोवा लोड कर ग्राम रतनपुर खड़गवां की ओर बिक्री करने के लिए लेकर जा रहे हैं कि सूचना पर थाना प्रभारी खड़गवां के द्वारा टीम गठित कर ग्राम रतनपुर बैगापारा के पास पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर वाहन क्रमांक एम.पी 20 के जे 5555 को पकड़ा गया।
वाहन को चेक करने पर वाहन में अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते मिला वाहन में 14 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब कीमती 80 500/ रूपये एवं घटना में प्रयुक्त वाहन सफेद रंग की कार स्विफ्ट क्रमांक एम.पी. 20- के. 5555 पुराना इस्तेमाल किमती करीबन 2,00000/ रूपये को आरोपी रमाकांत तिवारी उर्फ राहुल पिता मनोज तिवारी उम्र 22 साल सा० हरदी -32 थाना सिंहपुर जिला शहडोल राज्य म०प्र० से जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2), 59, क, 42 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को प्रकरण में गिरफतार किया गया इस प्रकार उपरोक्त दोनो प्रकरण में कुल 37 पेटी. (1850 पाव 333 लीटर) कीमती 310500 / रूपये व प्रकरण में प्रयुक्त वाहन स्विफ्ट कार क्रमांक एम.पी. 20- के. जे 5555 पुराना इस्तेमाल कीमती 2,00000/ रूपये कुल जुमला रकम 510500 / रूपये जप्त किया गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खड़गवां विजय सिंह, सउनि रविन्द्र कुर्रे, सुखलाल खलखो, प्र.आर. 38 इस्तयाक खान, आर. धर्मेन्द्र पटेल, रवि शर्मा, मोहम्मद आजाद, अनिल यादव, दिनेश साहू, जोसेफ कुजूर, जसप्रीत सैनी एवं सै. विनय श्याम, अशोक सभी मौजूद रहे