अंबिकापुर : अंबिकापुर के दरिमा क्षेत्र के गांव भालूकछार के सूखे तालाब में मिले युवती के कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। सूखे तालाब में खुदी हुई नई मिट्टी के बीच से मिला पैर। सुबह-सुबह लाश देखे तो गांव वालो के होस उड़ गए। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी। तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने SDM की मौजूदगी में खुदाई कर लाश बाहर निकाली। लगभग 20 साल की युवती की लाश 3 से 4 दिन पुराना लग रहा था। लाश की शिनाख्ती के सवालों में उलझी पुलिस को एक बड़ा क्लू मिल गया।
मृतिका के हाथ में टैटू बना था और इंग्लिश वर्ड में K लिखा था। पुलिस ने लापता हुई युवतियों की डिटेल खंगालनी शुरू की जिसके हाथ में K लिखा हो। उसकी मेहनत रंग लाई और मृतका की पहचान सुरेखा बाखला के रुप में हो गई। युवती की शिनाख्त के बाद पूछताछ में यह बात सामने आई कि सुरेखा का गांव के ही बुन्देश्वर नाम के युवक के साथ प्रेम संबंध (love affair) था। और साथ ही युवती के लापता होने वाले दिन भी दोनों को साथ देखा गया था।
पुलिस ने सुरेखा के प्रेमी बुन्देश्वर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई। पूछताछ में आरोपी ने सीधे-सीधे अपना जुर्म कबूल कर लिया सुरेखा के प्रेमी बुन्देश्वर ने बताया कि सुरेखा और वे दोनों एक-दूसरे को चाहते थे। लेकिन पिछले कुछ दिनों से सुरेखा किसी और युवक से बातें करने लग गई थी। वारदात वाले दिन भी इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और उसने उसी के दुपट्टे से उसका गला घोंट कर हत्या कर दिया।
सुरेखा को बेरहम मौत देने के बाद आरोपी बुन्देश्वर ने सूखे तालाब में इसलिए दफन कर दिया कि बारिश होते ही तालाब में पानी भर जाएगा। उसके गुनाहों का राज भी हमेशा के लिए तालाब खामोशी के साथ लील लेगा, मगर बारिश होने से पहले ही कब्र की नई मिट्टी उखड़ गई और लाश के पैर ने बाहर निकलकर खूनी का राज बेपर्दा कर दिया।