होलसेलर पटाख़ा व्यापारी साठ गांठ के चलते नियमों को ताक में रख अपने आस-पास के कपड़ा , किराना, व् अन्य दुकानदारों की जान-माल को खतरे में डालकर बृहद पैमाने में पटाखा डम/स्टोर कर रख कर रहे धड़ल्ले से बिक्री
संतोष देवांगन
“छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” अंधकार को दूर कर चारों तरफ खुशियां बिखेरने वाला दीपों का पर्व दीपावली आने में कुछ ही दिन बाकी है. ये त्योहार धनतेरस के दिन से शुरू होकर भाई दूज तक चलता है. पंचदिवसीय ये त्योहार वैसे तो हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है, लेकिन इसमें इतना हर्ष और उल्लास रहता है कि इसे अब सभी धर्म के लोग मनाने लगे हैं. इस बार दीपावली का ये पंचदिवसीय पर्व 2 नवंबर मंगलवार से शुरू होकर 6 नवंबर शनिवार तक चलेगा. हालाँकि पिछले वर्ष कोरोना वायरस को सबकी दिवाली फिकी रही. लेकिन इस की दीवाली कुछ खास रहेगी।
बजारों में सजने लगे पटाखों के दूकान रिहायशी इलाकों में पटाखों का स्टोरेज, प्रशासन मौन
दीवाली का त्यौहार जैसे ही नजदीक आता है वैसे ही बाजारों में सभी प्रकार के घरेलु उपयोगी, डेकोरेशन आदि सामानो का स्टाल लग जाता है साथ ही अनुविभागीय दंडाधिकारी और निगम प्रशाशन के निर्देशानुसार पटाखों का भी स्टाल दूकान सजने लगती है लेकिन कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन कमर कस तैयार है मगर वही कुछ होलसेलर पटाख़ा व्यापारी साठ गांठ के चलते नियमों को ताक में रख अपने आस-पास के कपड़ा , किराना, व् अन्य दुकानदारों जान-माल को खतरे में डालकर बृहद पैमाने में पटाखा डम/स्टोर कर रखा है जिससे कभी भी बाजार में बड़ी घटना घट सकती है. यह जानते हुए भी सम्बंधित अधिकारीयों द्वारा इसकी सुध न लेना समझ से परे है क्योंकि दिवाली तो सबको मानानी है मगर अपनी निजी स्वार्थ के लिए किसी दूसरे को खतरे में डालना न्याय संगत नहीं।