सोयाबीन किस्म जे.एस.-2069 बीज के विक्रय प्रतिबंधित

 

सोयाबीन किस्म जे.एस.-2069 बीज के विक्रय प्रतिबंधित

दुर्ग 27 जून 2023/ अनुज्ञप्ति अधिकारी एवं उप संचालक कृषि दुर्ग ने बीज नियंत्रण आदेश 1983 के प्रावधानों के अनुसार प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए जिले में सोयाबीन किस्म जे.एस.-2069 बीज के विक्रय को प्रतिबंधित कर दिया है। ज्ञात हो कि उक्त किस्म बीज के लाट नम्बर ओ सी.टी.-22-34-42-2-एफ आई का छ. ग.राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम द्वारा नमूना लिया गया है, जिसमे 50 प्रतिशत अंकुरण में कमी पाई गई है। परीक्षण के आधार पर अंकुरण में कमी के कारण बीज अमानक स्तर का पाया गया है। अतएव जिले में उक्त किस्म के बीज का विक्रय प्रतिबंधित किया गया है।

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।