रानीतराई : 4 जनवरी दिन बुधवार को ग्राम निपानी में बजार चौक के पास भव्य मंडाई मिलन समारोह का आयोजन किया गया गया है एवं रात्रिकालीन मनोरंजन के लिये “अमर ज्योति छत्तीसगढ़ी नाचा पार्टी” मानपुर मोहला ग्राम कुल्हारदो का नाचा कार्यक्रम रखा गया है उक्त जानकारी गांव के सरपंच श्रीमती सीता सिन्हा जी एवं ग्राम प्रमुख श्री हेमसिंग साहू जी ने मिडिया को दी है ।
Breaking News