पाटन : पाटन विधानसभा में आज सोमवार 26 दिसंबर का दिन काफी अहम है। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने गृह विधानसभा क्षेत्र पाटन के विभिन्न ग्रामों में दौरा करके बाबा गुरु घासीदास जयंती सहित कई स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वहीं बीजेपी का पाटन विधानसभा स्तरीय का सम्मेलन ग्राम सेलूद के बाजार चौक में किया जा रहा है।
BJP के दिग्गज नेता सहित BJP सांसद रहेंगे मौजूद
आपको बता दें कि इस सम्मेलन में भाजपा के दिग्गज नेता पूर्व. मंत्री अजय चंद्राकर, पूर्व. मंत्री रामविचार नेताम, दुर्ग के सांसद विजय बघेल सहित भाजपा के अन्य नेता मौजूद रहेंगे। जिस तरह से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कार्यक्रम जारी हुआ है उसके मुताबिक मुख्यमंत्री 3-4 के मध्य पाटन विधानसभा के ग्राम सेलूद में आ सकते हैं । और वह वहां पर एक शोक संतप्त परिवार से मुलाकात करेंगे। जिसके बाद पतोरा में कार्यक्रम में शामिल होंगे।
आज कांग्रेस-भाजपा दोनों पार्टी के दिग्गज नेता रहेंगे पाटन क्षेत्र में
पाटन विधानसभा में आज राजनीतिक घमासान देखने को मिल सकता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने प्रोटोकॉल के मुताबिक निपानी से सुरपा, मर्रा, सेलुद, पतोरा जायेंगे। वही भाजपा के विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में पहुंच रहे पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, रामविचार नेताम कुछ जगह जा सकते है।
सूत्रों के मुताबिक सुबह 11 बजे अजय चंद्राकर आ गए है और सबसे पहले वह सरस्वती शिशु मंदिर के भवन में आरएसएस के कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। जिसके बाद पूर्व. मंत्री अजय चंद्राकर अपनी टीम के साथ एवं पूर्व मंत्री रामविचार नेताम अपनी टीम के साथ सेलुद या फिर आसपास के किसी गांव में जाकर प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से मुलाकात कर वस्तुस्थिति की जानकारी लेंगे।
बताया जा रहा है कि सम्मेलन का कार्यक्रम पुराना बाजार चौक होगा जिसमें सभी वक्त अपनी बात रखेंगे ।वहीं भाजपा सूत्रों की माने तो रेस्ट हाउस में भी कार्यक्रम समापन के बाद कुछ कार्यकर्ताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक भी हो सकती है। जिसके लिए भी तैयारी की जा रही है। आज कांग्रेस भाजपा के दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ता व दिग्गज नेता पाटन विधानसभा क्षेत्र में रहेंगे इसे लेकर राजनीतिक विश्लेषकों की नजर पाटन क्षेत्र में बनी हुई है।