मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बिच सभा में रोकना पड़ा भाषण, विरोधियों ने किया गंदा काम

मुंगेली : जिले के लोरमी में बाबा गुरु घासीदास जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए। जब मुख्यमंत्री सभा को संबोधित कर रहे थे की, सतनामी समाज के युवकों ने बैनर-पोस्टर लहराकर आरक्षण मामले पर विरोध दर्ज कराया और मुख्यमंत्री वापस जाओ के नारे लगाए। युवाओं के विरोध करने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपना भाषण रोकना पड़ा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विरोध कर रहे लोगों को मंच पर आकर चर्चा करने की अपील की। पुलिस ने मुख्यमंत्री के भाषण का विरोध कर रहे लोगों को कार्यक्रम स्थल से बाहर निकाला। जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुन: उद्बोधन प्रारंभ किया। सभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार किसानों की अर्थव्यवस्था सुधारने के लिए लगातार काम कर रही है।

हर वर्ग को अच्छी से अच्छी शिक्षा मिले, इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा-स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलने से बच्चों की अंग्रेजी पढ़ने के प्रति रुचि बढ़ी है। बस्तर में वर्षों से बंद पड़े स्कूल खोले जा रहे हैं। खराब हो चुके सभी सरकारी भवनों का संधारण-मरम्मत की जा रहा है। इसके लिए सरकार ने 1 हजार करोड़ की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने उच्च और तकनीकी शिक्षा के उन्नयन के लिए 1200 करोड़ रुपए दिए जाने की घोषणा की।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।