बिन्द्रानवागढ़ में मनाया गया मितानिन दिवस

गरियाबंद : ग्राम पंचायत बिंद्रा नवागढ़ में आज मितानिन दिवस मनाया गया, इस दौरान उपस्थित महिलाओं एवं ग्रामीणों ने सर्व प्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पश्चात मितानिन बहनों को सरपंच श्री मति लक्ष्मी ध्रुव एवं उपसरपंच श्रीमती रीना सिन्हा द्वारा साड़ी एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान श्रीमती भारती सिन्हा

सुपरवाइजर शारदा वैद्य मितानिन श्रीमती नर्मदा ध्रुव श्रीमती मिला बाई यादव, श्रीमती रुकमणी सिन्हा मानकी बाई सौरी, गिरजा बाईं सेन श्रीमती खैरुन्निसा पार्वती यादव श्रीमती गायत्री बाई यादव पुनिया बाई नेताम श्रीमती बास्की बाई ,श्रीमती दुगली बाई, श्रीमती भानमती यादव लखनतीन बाई ध्रुव आदि मितानिन बहनों का भी सम्मान किया गया। नंदकिशोर ध्रुव, गणेश देवांगन साथ ही अन्य ग्रामीण इस आयोजन में उपस्थित रहे।

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।