पाटन : पुलिस अनुविभाग पाटन के समस्त थाना प्रभारियों की आज समीक्षा बैठक एसडीओपी पाटन देवांश सिंह राठौर द्वारा की गई जिसमें सभी थाने के लंबित अपराध, चालान, मर्ग, शिकायत, गुम इंसान, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की समीक्षा की गई एवं सभी विवेचक से मीटिंग लेकर शीघ्र निकाल के लिए निर्देश दिए गए साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों से अवगत कराया गया l
इस क्राइम मीटिंग में अमलेश्वर थाना प्रभारी राजेंद्र यादव , पाटन थाना प्रभारी राजकुमार लहरे , अंडा थाना प्रभारी अंबिका प्रसाद ध्रुव ,, रानीतराई प्रभारी एनु देवांगन,, जामगांव आर प्रभारी राधेश्याम जुर्री,, उतई से भूपेंद्र ओगरे , मचंदूर प्रभारी श्याम नेताम उपस्थित रहे l