महाविद्यालय में विभिन्न परिषदों का गठन

गरियाबंद : शासकीय राजीव लोचन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान परिषद,समाजशास्त्र परिषद,अर्थशास्त्र परिषद,तथा वाणिज्य परिषद का गठन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सी.एल.देवांगन एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया तत्पश्चात सभी परिषदों के पदाधिकारियों को प्राचार्य द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया तथा सभी परिषदों के अध्यक्षों द्वारा परिषद गठन के उद्देश्यों को बताया गया महाविद्यालय के मासिक समाचार पत्र “कमलक्षेत्र “अंक जुलाई-अगस्त का सभी विशिष्ट अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया।

इसके बाद चारों विभागों के विभागाध्यक्ष द्वारा विभागीय प्रतिवेदन का पठन किया गया कार्यक्रम में उपस्थित विषय विशेषज्ञ डॉक्टर मनोज मिश्रा सहायक अध्यापक अर्थशास्त्र सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय नवापारा ने अपने जीवन में अनुशासन बनाए रखने के महत्व को बताया और कहा कि अनुशासन के द्वारा विद्यार्थी अपने जीवन में नियंत्रण बना कर रख सकते हैं विशिष्ट अतिथि डॉ आर.के. रजक ने कहा कि वाणिज्य विशिष्ट विषय है।

जिसमें कैरियर और रोजगार की अपार संभावनाएं हैं विद्यार्थी अपने जीवन में स्वरोजगार को अपनाएं और दूसरों को भी रोजगार प्रदान करने वाले बने राजनीति विज्ञान विषय के विषय विशेषज्ञ प्रोफेसर पी.के.नाग ने छात्र-छात्राओं को लगातार विभिन्न कार्यक्रमों जैसे वाद-विवाद, भाषण,सेमिनार,विचार गोष्ठी आदि में सहभागी होने के लिए प्रेरित किया और कहा कि इन कार्यक्रमों में भाग लेने से विषय का ज्ञान गहरा होते जाता है, अतः विभिन्न कार्यक्रमो में विद्यार्थियों की सहभागिता बढ़नी चाहिए संस्था की पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ सोनीता सत्संगी विषय विशेषज्ञ समाजशास्त्र ने अपने उद्बोधन में छात्रों को कहा कि जीवन में 3 ऊ को स्मरण रखें, ऊर्जा,उत्साह,और उद्देश्य इस सूत्र के माध्यम से विद्यार्थी अपने जीवन में सफलता को प्राप्त कर सकते हैं।

नैक प्रभारी डॉ गोवर्धन यदु ने इस अवसर पर कहा कि चारों परिषदों को सक्रिय रहकर विभिन्न गतिविधियों में सहभागी बनना चाहिए ताकि परिषद के कार्य से प्रेरित होकर अन्य विद्यार्थी भी विभिन्न गतिविधियों में भाग लें सकें संस्था प्रमुख डॉ.सी.एल.देवांगन सर ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि सभी परिषद के पदाधिकारी अपने विभाग से संपर्क रखें और विभिन्न कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें प्राचार्य महोदय ने सभी छात्रों को निरंतर अपने ज्ञान में वृद्धि करने और अपनी वाक क्षमता बढ़ाने हेतु प्रेरित किया तथा महाविद्यालयीन समाचार पत्र में अपने विचार रखने के लिए प्रोत्साहित किया कार्यक्रम का समापन आमंत्रित विशिष्ट अतिथियों को प्रतीक चिन्ह एवं पौधा भेंट कर किया गया कार्यक्रम का मंच संचालन प्रो.क्षमा शिल्पा चौहान सहायक अध्यापक राजनीति विज्ञान ने किया एवं आभार प्रदर्शन प्रो.राजेश बघेल साहब अध्यापक समाजशास्त्र ने किया।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।