खेल उत्सव में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

गरियाबंद : शासकीय राजीवलोचन स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजिम में तीन दिवसीय खेल उत्सव का समापन हुआ इस अवसर पर विद्यार्थियों ने वार्षिक खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा को प्रदर्शन किया प्रथम दिवस में विभिन्न खेलों का आयोजन हुआ, जिसमें सर्वप्रथम रस्साकस्सी का खेल हुआ,इस खेल में बालिका वर्ग में महानदी टीम ने सोंढुर टीम को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया बालक वर्ग में नर्मदा टीम ने यमुना टीम को हराकर प्रथम स्थान हासिल किया।

भाला फेंक बालिका वर्ग में प्रथम स्थान इंद्राणी बीए प्रथम वर्ष तथा द्वितीय स्थान निकेश्वरी बीए प्रथम वर्ष रही,बालक वर्ग में प्रथम स्थान मूलचंद घृतलहरे बीकॉम तृतीय वर्ष तथा द्वितीय स्थान राकेश ध्रुव बीएससी प्रथम वर्ष ने हासिल किया,चम्मच दौड़ बालिका वर्ग में प्रथम स्थान हेमलता पटेल बीकॉम द्वितीय वर्ष तथा द्वितीय स्थान तारा ध्रुव बीएससी प्रथम वर्ष ने हासिल किया।

इसी तरह बालक वर्ग में थनेश्वर रात्रे बीए द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान तथा गजेंद्र निषाद बीकॉम प्रथम वर्ष ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया गोला फेंक बालिका वर्ग में प्रथम स्थान इंद्राणी ध्रुव बीए प्रथम वर्ष तथा द्वितीय स्थान मनीषा पटेल बीए तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया,इसी तरह बालक वर्ग में कामेश कुमार तारक बीए द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान तथा विशाल रात्रे बीए प्रथम वर्ष ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

लंबी कूद बालिका वर्ग में प्रथम स्थान राधा ध्रुव बीए तृतीय वर्ष ने तथा द्वितीय स्थान संगीता बीकॉम द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया तथा बालक वर्ग में प्रथम स्थान मूलचंद घृतलहरे बीकॉम तृतीय वर्ष तथा द्वितीय स्थान चंद्रिका साहू बीए द्वितीय वर्ष ने हासिल किया 100 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में प्रथम स्थान राधा ध्रुव बीए तृतीय वर्ष तथा द्वितीय स्थान निकेश्वरी साहू बीए प्रथम वर्ष ने हासिल किया,इसी तरह बालक वर्ग में प्रथम स्थान मूलचंद घृतलहरे बीकॉम तृतीय वर्ष ने तथा द्वितीय स्थान रूपेंद्र पटेल बीए द्वितीय वर्ष ने हासिल किया,200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम स्थान चंद्रिका साहू बीए द्वितीय वर्ष तथा द्वितीय स्थान रूपेंद्र पटेल बीए द्वितीय वर्ष ने हासिल किया।

दूसरे दिन के खेल की शुरुआत बैडमिंटन से हुई बैडमिंटन में प्रथम स्थान बालिका वर्ग से थनेश्वरी साहू बीए तृतीय वर्ष तथा द्वितीय स्थान ईश्वरी साहू योगा ने प्राप्त किया। बालक वर्ग में प्रथम स्थान राहुल साहू और निखिल यादव की जोड़ी ने प्राप्त किया,कबड्डी में बालक वर्ग से बीएससी के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वही बालिका वर्ग में मनीषा की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
तीसरे दिवस की शुरुआत क्रिकेट से हुई जिसमें बालिका वर्ग में बीएससी की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा बालक वर्ग में बीए की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

वार्षिक खेल उत्सव से विद्यार्थियों मे नई ऊर्जा का संचार हुआ इसमें महाविद्यालय के प्रो. एम. एल. वर्मा,डॉ.गोवर्धन यदु, घनश्याम यदु,डॉ.समीक्षा चंद्राकर,डी.के.ध्रुवा,क्षमा शिल्पा मसीह,राजेश बघेल, भानु प्रताप नायक, लोकेश कुमार, श्वेता खरे,मुकेश कुर्रे,देवेंद्र देवांगन,तामेश्वर मारकण्डे,मनीषा भोई, खोमन साहू,प्रदीप टंडन, कामता प्रसाद,शिल्पा मिश्रा,तुलसी देवांगन, चंद्रकला जोशी,तरुण साहू,रूपेश नाग आदि प्राध्यापकों व हुमन, राजू, हीरु आदि कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा तथा साथ ही साथ विद्यार्थियों ने भी इस खेल उत्सव को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।