BREAKING : छत्तीसगढ़ के इस शहर में 45 लोगों ने किया कांग्रेस में प्रवेश

महासमुंद : महासमुंद शहर के नयापारा व सिंघी गांव के लोगों ने कांग्रेस की नीतियों व क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के समक्ष कांग्रेस प्रवेश किया है। संसदीय सचिव चंद्राकर ने कांग्रेस प्रवेश करने वालों का गमछा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया।

आज रविसिंह ठाकुर के नेतृत्व में नयापारा से किशन बरिहा, भीष्मदेव खुंटे, देवलाल आवड़े, ओमीन धीवर, सावित्री बरिहा, पुन्नी ध्रुव, पुनौतिन यादव, टिकेश्वरी निषाद, नीरा ध्रुव, प्रिया महंती, बिंदाबाई निषाद, गुलमत मांडले, गीतांजलि महंती, प्रमोद सोना, दिपेश, रूपेश, शशिभूषण खुंटे, शुभम साहू, होमेंद्र सेन, शोभाराम साहू, गोपाल निषाद, विमल मानिकपुरी आदि संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर से मुलाकात की। इस दौरान मुहल्लेवासियों ने कांग्रेस प्रवेश किया जिन्हें गमछा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया गया।

इसी तरह ग्राम पंचायत सिंघी से राहुल कुमार साहू, उमाशंकर चक्रधारी, हेमंत देवांगन, दुवन ध्रुव, आनंद बरिहा, खोमेंद्र साहू, कृष्णकुमार साहू, जीतराम साहू, रोहित यादव, कुसूराम साहू, ओमदेव साहू, मुकेश साहू, उब्बल साहू, प्रितम, योगेश ध्रुव, दुर्गेश बरिहा, ममता साहू, मालती चक्रधारी, नागेश्वरी साहू, ईश्वरी साहू, रतना साहू, धनेश्वरी साहू व हीना साहू ने कांग्रेस प्रवेश किया।इस दौरान प्रमुख रूप से नगरपालिका अध्यक्ष राशि महिलांग, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संजय शर्मा, विजय साव, हर्ष शर्मा, रेखराज पटेल आदि मौजूद रहे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।