स्कूल बच्चों की मांग पूरी, सड़क को सुधारने का काम शुरू

महासमुंद : स्कूल जाने के लिए कीचड़ से भरे रास्ते होने से परेशान बच्चों और पालकों के चक्काजाम किया। और अधिकारियों को अपने वादे याद आ गए। उन्होंने तत्काल सड़क सुधारने के लिए गिट्टी और मुरुम भेज दी गई है। और इसके साथ ही ग्रामीणों ने अपना आंदोलन खत्म कर दिया।

ग्राम भतकुंदा के ग्रामीणों व स्कूली बच्चों ने आज सुबह, गांव के पहुंच मार्ग पर चक्काजाम किया था। बच्चों के साथ ग्रामीण बरसात के दिनों में दलदल में तब्दील हो चुके थे। बता दे की स्कूल पहुंच मार्ग समेत गांव की अन्य सड़कों की मरम्मत की मांग की जा रही थी। ग्रामीण इस लिए नाराज थे।

ग्रामीणों के समस्या बताने पर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के आश्वासन देने के बाद भी नहीं काम कर रहे थे। और चक्काजाम की जानकारी होने पर पुलिस की टीम के साथ तहसीलदार तत्काल पहुंच गए। तहसीलदार के आश्वासन के बाद ग्रामीण धरना स्थल से हट गए, जिसके तुरंत बाद प्रशासन ने दलदल मार्ग पर मुरुम-गिट्टी डाल कर मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।