शिवसेना के संजय राउत रहेंगे, 8 अगस्त तक ED की हिरासत में

नई दिल्ली: पात्रा चॉल घोटाले में फंसे शिवसेना सांसद संजय राउत ने विपक्ष को एक चिट्ठी लिखी है. उस चिट्ठी के जरिए उन्होंने आभार जताया है कि मुश्किल समय में सदन के अंदर और बाहर उनके समर्थन में आवाज उठाई गई. चिट्ठी में उन्होंने बाला साहेब ठाकरे के उस कथन को भी याद किया जहां पर उन्होंने कहा था कि रोओ नहीं, जो सही है उसके लिए लड़ो।

वही संजय राउत ने इस बात पर जोर दिया कि मुश्किल समय में ही ये पता चलता है कि आपके असल साथी कौन हैं, वो कौन लोग हैं जो आपके शुभचिंतक हैं. चिट्ठी में राउत ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर उनके खिलाफ पॉलिटिकल विच हंट चलाने का आरोप भी लगा दिया. लेकिन शिवसेना सांसद झुकने नहीं वाले हैं, वे इस जांच से टूटने भी नहीं वाले हैं. उन्होंने विपक्ष को संदेश दिया है कि वे अंत तक लड़ेंगे, किसी भी तरह का दबाव उन्हें तोड़ नहीं पाएगा।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।