बगदेही में आज मंत्री अनिला भेड़िया

“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़” निर्मल पटेल की रिपोर्ट
डाही/कुरुद- विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बगदेही में अटल समरसता भवन 19.18 लाख, मिनी स्टेडियम 33 लाख, सार्वजनिक शौचालय 33 लाख के विकास कार्य का उदघाटन आज 2 अक्टूबर को प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री व धमतरी जिले की प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया करेंगी ।

गांव में मंत्री आने की खबर से ग्राम पंचायत बगदेहीवासियो में हर्ष की लहर है । गांव के सरपंच रामचंद्र साहू ने बताया कि सरकार की महत्वपूर्ण योजना नरवा ,गरवा एवं घुरवा बाड़ी का क्रियान्वयन गांव में सुचारू रूप से किया जा रहा है ।जीवन साहू , युवराज साहू ने बताया कि गांव में विकास की अविरल धारा बह रही है । पंच हरिचंद्र साहू ने बताया कि गांव में मिनी स्टेडियम जैसे निर्माण कार्य से गांव के प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी को अपने खेल कौशल को निखारने व खेल के क्षेत्र में राज्य , राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा निखारने का मौका मिलेगा ।

तिहारू साहू , नरसिंह साहू , उपसरपंच ने कहा कि गांव में शौचालय निर्माण होने से ग्रामीणों को शौच के लिए बाहर नही जाना पड़ेगा । इससे गांव में गंदगी नहीं फैलेंगी । गांव में स्वछ भी रहेगा । जीवन साहू , युवराज साहू ,देवनाथ साहू ,रामसाय साहू ,तिहारू साहू, हरिशचंद्र साहू , रमेश साहू ,खूबलाल साहू ,रामनाथ साहू ,नरेश साहू , आदि ने हर्ष व्यक्त किया है ।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।