नई दिल्ली : दिल्ली के जाफराबाद इलाके में 4 लोगों की लाश घर में मिली है. शुरुआती जांच के बाद कहा जा रहा है कि पति ने पहले अपनी पत्नी और दोनों बच्चियों को गोली मारी और फिर खुद को भी शूट कर लिया।
जानकारी मिली है कि जाफराबाद में इसरार अहमद नाम के शख्स ने अपनी पत्नी और दो बेटियों को गोली मार दी. परिवार के तीनों ही सदस्यों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इसके बाद इसरार ने खुद को भी गोली मार आत्महत्या कर ली. हैरानी की बात ये है कि घर के बाहर उस समय व्यापारी के दो बेटे भी मौजूद थे, लेकिन इसरार ने उन्हें कुछ नहीं किया. ऐसे में किस कारण से इसरार ने अपनी पत्नी और सिर्फ दो बेटियों का कत्ल किया, पुलिस इसकी जांच कर रही है।