दुर्ग: उतई, ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत ग्राम कोड़िया के 31 वर्षीय विवाहित युवा वीरेंद्र कुमार साहू उर्फ़ छोटू 1 जुलाई शुक्रवार को सुबह 9 बजे ड्यूटी जाने के बाद अभी तक घर वापस नहीं लौटा है। परिजनों के मुताबिक वीरेंद्र कुमार साहू महाराजा चौक स्थित एयरटेल की टेलीकम्युनिकेशन दुकान में काम करता है। वह रोज सुबह 9 से शाम 5 बजे ड्यूटी करके घर आ जाता था लेकिन 1जुलाई को समय पर ड्यूटी तो निकला और वापस नहीं लौटा।
परिजनों ने टेलीकम्युनिकेशन शॉप के संचालक से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह दिनभर ड्यूटी किया और लगभग 4.30 बजे घर के लिए निकल गया था। परिजनों के अनुसार घर या बाहर में किसी भी तरह का विवाद नहीं हुआ था, वह सामान्य अवस्था मे निकला था। परिजनों ने रात 8 बजे तक वापस नहीं आने पर खोजबीन शुरू किया लेकिन अभी तक उनको कोई जानकारी नहीं मिली है।
रात से ही मोबाइल बंद आ रही है जिससे परिजनों में चिंता काफी बढ़ गया हैं। उन्होंने पुलिस में मामले की पूरी सूचना दर्ज करा दी है साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों से अपील कर रहे हैं। लापता युवा वीरेंद्र कुमार साहू पिता चेतन लाल 31 वर्ष की उम्र का है, रंग साँवला, कद लगभग साढ़े पांच फीट, लाल रंग की एयरटेल लिखा हुआ टी-शर्ट पहने ग्रे रंग की साइन बाइक CG07 BD2451 नम्बर की गाड़ी से निकला है। परिजनों ने अपील किया है कि यदि किसी को भी इसकी सूचना मिले तो नजदीक के पोलिस थाना या इन नम्बरों 7692902227, 9302292205, 6268300289 पर सूचना अवश्य दें।