गरियाबंद : 27 छत्तीसगढ़ बटालियन एन सी सी रायपुर के तत्वावधान में शासकीय आत्मानन्द उत्कृष्ठ (अंग्रेजी माध्यम) रामविशाल पांडेय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजिम में संयुक्त रूप में एन सी सी दिवस भव्यता के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यअतिथि प्राचार्य प्रतिनिधि डॉ देवेन्द्र देवांगन सहायक प्राध्यापक( रसायन शास्त्र)शासकीय राजीवलोचन स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजिम, अध्यक्षता बी एल वर्मा प्राचार्य शासकीय आत्मानन्द उत्कृष्ठ रामविशाल पाण्डेय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय राजिम,विशिष्ट अतिथि संध्या शर्मा प्राचार्य शासकीय आदर्श हरिहर उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय नवापारा ,संकुल प्राचार्य बी एल ध्रुव ने एन. सी .सी. ध्वजारोहण कर सलामी दी गई।
ततपश्चात परेड निरीक्षण के दौरान एन सी सी के सभी प्लाटून कमांडर ने अतिथियों को सलामी दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ देवेन्द्र देवांगन ने कहा कि राष्ट्रीय छात्र सैनिकों सदैव अनुशासन व एकता को बनाए रखकर प्रत्येक कार्य को बहुत तरतीब से पुर्ण करते है जो कि भविष्य में देश की सेवा में अग्रणी भूमिका अदा कर सकते हैं। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य बी एल वर्मा ने कहा कि एन सी सी दिवस प्रत्येक वर्ष नवम्बर माह के अंतिम रविवार को मनाया जाता है ।
छात्र सैनिक अपने पढ़ाई के साथ -साथ एन सी सी कैम्प में भाग लेकर सैनिकों के द्वारा दी गई सिखलाई से बेहतर ढंग से प्रशिक्षित होते है। जो कि भविष्य में भी अनुशासित में रहकर कार्य करने की प्रेरणा बनी रहती है।विशिष्ट अतिथि प्राचार्य संध्या शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय छात्र सेना भारतीय सेना का ही अंग है जो कि छात्र सैनिकों को प्रशिक्षित कर सेना में आफिसर व सैनिकों की भर्ती के लिए उचित मार्गदर्शिका का कार्य करती है।
संकुल प्राचार्य बी एल ध्रुव ने कहा कि छात्र सैनिक एन. सी .सी .के बी व सी प्रमाण पत्र मिलने के पश्चात सेना भर्ती होकर देश सेवा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।इस दौरान राजकुमार यादव (व्याख्याता) व संतोषकुमार सूर्यवंशी(शिक्षक) शासकीय आत्मानन्द रामविशाल पांडेय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजिम ने कहा कि आज हमारे संस्था में गरिमामय ढंग से एन सी सी दिवस मनाया गया इसके लिए सभी संस्थाओं के छात्र सैनिकों व एन सी सी अधिकारियों को हार्दिक बधाई व धन्यवाद ज्ञापित करते हैं । कैप्टन दुष्यंत ध्रुवा( एन सी सी अधिकारी) ने कहा कि हमें सदैव अनुशासन में रहकर ही कार्य करना चाहिए, जिससे कि परिणाम भी सुखद प्राप्त होंगे।हवलदार श्याम गुरंग 27 छत्तीसगढ़ बटालियन एन सी सी रायपुर ने कहा कि छात्र सैनिक अपनी एकता व अनुशासन के मूल सूत्र का पालन करते हुए कार्य करें। जिससे आपके संस्था की नाम रोशन हो।
एन सी सी दिवस पर शासकीय आदर्श हरिहर उच्चर माध्यमिक विद्यालय नवापारा, शासकीय आत्मानंद उत्कृष्ठ रामविशाल पांडेय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजिम व शासकीय राजीवलोचन स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजिम के छात्र सैनिकों ने आकषर्क मार्चपास्ट व मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर माखनलाल सेन(व्याख्याता) सीनियर अंडर आफिसर पंकज,जूनियर अंडर आफिसर विकास ध्रुव, चन्द्रशेखर साहू,अक्षत अग्रवाल, माधरी सोनकर, मनीषा पटेल,भूतपूर्व सीनियर थानवार साहू,उमेश्वरी ध्रुव,लोकेश साहू,व तीनों संस्थाओं के छात्र-सैनिक उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन कैडेट द्रोणाचार्य साहू शासकीय राजीवलोचन स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजिम ने किया।