राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ राज्य के राजनांदगांव क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आयी है। राजनांदगांव के पर्यटन क्षेत्र मंगगट्टा में घूमने आए 3 लोगों की बांध के पानी में डूबने से मौत हो गई है। इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के मुताबिक गोंदिया में सिद्धिविनायक कोचिंग संस्थान चलाते थे।
वहीं बताया जा रहा है कि 4 लोग घूमने आए थे, जिसमें से 3 लोगों की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मरने वालों में एन. मिश्रा निवासी भिलाई, अरविंद निवासी उत्तरप्रदेश और अतुल कडू की मौतहो गई है। अतुल कडू का शव बरामद कर लिया गया है। मौके पर पुलिस मौजूद है।