जांजगीर चांपा : सिवनी शराब दुकान के 2 सुरक्षाकर्मियों की अंधे हत्या के मामले में पुलिस को सफलता मिल गई। ढाई महीने के बाद पुलिस ने सिवनी गांव के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसके साथ ही हत्या के वारदात में आरोपियों के उपयोग किए गए हथियार को भी जब्त किया है। पुलिस के मुताबिक, क़त्ल का मुख्य कारण (main reason) शराब दुकान में लूट करना था।
सुरक्षाकर्मियों को कुल्हाड़ी से किये थे हत्या !
जांजगीर-चांपा जिला अंर्तगत सिवनी गांव के शराब दुकान में 4 नवंबर की रात 2 सुरक्षाकर्मियों की कत्ल के मामले में जांजगीर पुलिस पर सवाल उठना शुरू हो गया था। वहीं घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद भी आरोपी की पहचान नहीं कर पाना पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गई थी। पुलिस अधीक्षक (SP) विजय अग्रवाल ने इस मामले की जांच के लिए एडिशनल एसपी के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया और तकनीकी विशेषज्ञ (टेक्निकल एक्सपर्ट) की मदद ली।
पुलिस ने 7 लाख 40 हजार मोबाइल टावर को किया सर्च !
इस दौरान 7 लाख 40 हजार मोबाइल टावर को सर्च कर चर्चा की और सीसीटीवी फुटेज का पूरी तरह से परीक्षण किया गया। सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) में 1 नकाब पोश दिखाई दे रहा था। जिसने शराब दुकान के सामने सो रहे दोनों सुरक्षा कर्मियों की कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दिया। वहीं इस घटना के बाद आरोपी शराब भट्टी के अंदर घुसकर नगद राशि और शराब के बोतल लेकर जाते हुए दिखे और शराब दुकान (wine shop) के लॉकर में रखे पैसे को निकालने की नाकामा कोशिश की। वहीं, पुलिस ने इस मामले को सुलझाने के लिए 100 से ज्यादा संदेहियों से पूछताछ की लेकिन सबूत नहीं मिलने के कारण आरोपी तक नहीं पहुंच पा रहे थे।
शराब दुकान में किस लिए की गई हत्या ?
जांच के बाद भी आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने कुछ संदेहियों का पॉलीग्राफ टेस्ट और नार्को टेस्ट कराने की तैयारी में थी। तब ही कल रात पुलिस ने जिला के सिवनी गांव के शिव शंकर सहिस को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की। शिव शंकर ने पहले दिए बयान से बयान बदल दिया, जिसपर पुलिस का शक गहराया और शिव शंकर की पत्नी के साथ सौतेले बेटे से पूछताछ की। सभी के बयान से आरोपियों की पहचान हुई। वहीं इस मामले में पुलिस ने शिव शंकर सहिस और कृष्णा सहिस मंगली सहिस को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने हत्या के पीछे शराब दुकान (wine shop) में लूट करना को प्रमुख कारण बताया है।
पुलिस ने दोहरे अंधे कत्ल के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद राहत की सांस ली। आरोपी शिव शंकर सहिस ने हत्या किया और शराब दुकान से पैसे निकाल कर अपने बेटे कृष्णा सहिस को दी। कृष्णा सहिस शराब दुकान (wine shop) के सामने कुत्तों को बिस्किट खिला कर सड़क में आने जाने वालों का संदेश आरोपी तक पंहुचा रहा था। इसके बाद आरोपी की पत्नी मंगली सहिस सब कुछ जानने के बाद भी आरोपियों को संरक्षण दे रही थी। मामले में सफलता के बाद एसपी ने इस मामले की जांच करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित करने के लिए आईजी को पत्र प्रेषित किया है।