SP शलभ सिन्हा ने अपनी मधुर आवाज में गाया ‘होली खेले रघुवीरा अवध में’ का गाना, गाने में झूम उठे सभी अधिकारी और नेता, कई अधिकारी और नेताओं ने उड़ाया जमकर रंग गुलाल
गुरुदेव/कांकेर; छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में अफसर और नेताओं ने साथ मिलकर होली मनाई है। इस मौके पर कांकेर जिले के वृद्धा आश्रम के बुजुर्ग भी मौजूद रहे। CM भूपेश बघेल के सलाहकार राजेश तिवारी, कांकेर के विधायक शिशुपाल सोरी, SP शलभ सिन्हा समेत कई अधिकारी और नेताओं ने जमकर रंग गुलाल उड़ाया है। अफसर और नेता अमिताभ बच्चन के मशहूर सॉन्ग ‘रंग बरसे भीगे चुनर वाली’ में थिरकते हुए नजर आए।
BJP और कांग्रेस दोनों पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने साथ मिलकर खेले रंग गुलाल
कांकेर जिले के SP शलभ सिन्हा ने भी अपनी मधुर आवाज में ‘होली खेले रघुवीरा अवध में’ गाना गाया . SP के इस गाने में सभी अधिकारी और नेता भी झूम उठे। कांकेर में मनाई गई इस होली में खास बात यह रही कि BJP और कांग्रेस दोनों पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने साथ मिलकर रंग गुलाल उड़ाया। BJP के कद्दावर नेता दिलीप जायसवाल समेत अन्य नेताओं ने एक दूसरे के चेहरे पर रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं देते गले भी मिले।
बतादे की दो वर्ष की कोरोना काल के बाद इस बार खुशियों के रंग बस्तर के संभागीय मुख्यालाय जगदलपुर में कांग्रेसियों में भी होली का रंग चढ़ता दिखा। कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं ने जमकर होली खेली। कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा संग कार्यकर्ताओं ने होली मनाई। इस दौरान केवल शहर ही नहीं बल्कि आस-पास के गांव के कांग्रेसी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।