रानीतराई :- स्व. दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. आलोक शुक्ला के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं ने स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत शत प्रतिशत मतदान पर केंद्रित “जागरूकता” नाटक का मंचन किया। उक्त नाटक मतदाता जागरूकता पखवाड़ कार्यक्रम की नोडल अधिकारी श्रीमती आराधना देवांगन एवं कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती अंबिका ठाकुर बर्मन के निर्देशन में प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मतदाता जागरूकता पखवाड़ा के समन्वयक श्री चंदन गोस्वामी ने मतदान की महत्ता पर प्रकाश डाला। नुक्कड़ नाटक प्रभारी श्रीमती अंबिका ठाकुर बर्मन ने कहा कि इस नाटक के मंचन का उद्देश्य है की मतदाता जागरूक होकर निर्भीक एवं निष्पक्ष मतदान करें। नुक्कड़ नाटक “जागरूकता” में छात्र-छात्राओं ने सक्रियता से भाग लिया जिसमें कु. चंद्रकला वर्मा, कु. लक्ष्मी ठाकुर, कु. लक्ष्मी चंदनिया, कु.भावना यादव, कु. मोनिका, कु. कविता, कु. दुर्गा ठाकुर, कु. रूपाली तथा अजीत खिलेश ने मंचन प्रस्तुत किया।
स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित नुक्कड़ नाटक में महाविद्यालय से कु. रेश्मी महेश्वरी कु. भारती गायकवाड, श्रीमती एस. सिद्दीकी, कु.रेणुका वर्मा तथा अतिथि व्याख्याताओ में श्री टिकेश्वर पाटिल, कु.माधुरी बन्छोर, श्रीमती ममिता साहू, कु. शिखा मढ़रिया एवं कु. सीमा वर्मा उपस्थित थे।
Breaking News