Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत ऋण स्वीकृति हेतु आवेदन आमंत्रित

संतोष देवांगन 

दुर्ग- 18 नवंबर 2021, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के माध्यम से ऋण लेने के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना  अंतर्गत उद्योग क्षेत्र में अधिकतम 25 लाख रूपये, सेवा क्षेत्र में अधिकतम 10 लाख रूपये एवं व्यवसाय क्षेत्र में अधिकतम 2 लाख रूपये ऋण लिया जा सकता है।



योजना  अंतर्गत सामान्य वर्ग के हितग्राहियों को 10 प्रतिशत अधिकतम 1 लाख रूपये तक अन्य पिछड़ा वर्ग, महिला, अल्प संख्यक, विकलांग, भूतपूर्व सैनिक, नक्सल प्रभावित आवेदकों को 15 प्रतिशत अधिकतम 1 लाख 50 हजार रूपये तक एवं अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को 25 प्रतिशत अधिकतम 1 लाख 50 हजार रूपये मार्जिन मनी की पात्रता होगी निर्धारित मापदंण्ड के अनुसार आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।



हितग्राही न्यूनतम 8 वीं कक्षा उत्तीर्ण हो, आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य हो (विशेष समुदाय को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट) होनी चाहिए।साथ ही  परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। योजना का लाभ लेने के लिए हितग्राही आवश्यक दस्तावेज के साथ जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, बघेल मेन्शन , आदर्श नगर, महाराजा चौक दुर्ग में 30 नवंबर 2021 तक आवेदन प्रस्तुत कर सकता है। अधिक जानकारी के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के कार्यालय से संपर्क कर सकते है।

Exit mobile version