सेलुद: पाटन विधानसभा अंतर्गत वृताकार सेवा सहकारी समिति सेलुद में समिति के प्राधिकृत अधिकारी मोरध्वज साहू के नेतृत्व में सोसाइटी के अंतर्गत आने वाले किसानों को आमंत्रित कर माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी का आभार व्यक्त किया गया ।
आपको बता दें माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के द्वारा पूर्व में 15 क्विंटल धान की खरीदी किया रहा था जिसे अब 20 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से खरीदने की घोषणा किया गया है जो आने वाले खरीफ फसल में खरीदी किया जाएगा जिससे उत्साहित होकर आज समिति में किसान भाइयों को मिठाई खिलाकर बधाई दी गई। एवं पटाखा फोड़ कर खुशियों का इजहार किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष अश्वनी साहू जी, साख समिति के अध्यक्ष जवाहर वर्मा जी ,जनपद सदस्य अखिलेश मारकंडे जी सहित सैकड़ों किसान उपस्थित होकर माननीय मुख्यमंत्री जी का हृदय से आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया।