बॉयज हॉस्टल के मेस में मिला भारी मात्रा में शराब, पुलिस ने की 99 कार्टून जब्त

पुलिस ने की भारी मात्रा में शराब जब्त, पिकअप से शराब को उतारकर रखा जा रहा था मेस में 

दरभंगा: लहेरियासराय में स्थित डीएमसीएच बॉयज हॉस्टल के मेस से बेता ओपी की पुलिस ने भारी मात्रा में शराब जब्त की है। एसएसपी बाबू राम ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने रविवार की सुबह चार बजे छापेमारी की। इस दौरान पिकअप से शराब को उतारकर मेस में रखा जा रहा था।



पुलिस ने मेस व पिकअप से कुल 99 कार्टन शराब जब्त की है। साथ ही पिकअप के चालक को भी गिरफ्तार किया गया है। वह मधुबनी जिले के सकरी थाना क्षेत्र के सीमा गांव का रहने वाला मोहम्मद फैसल है।


एसएसपी ने बताया कि चालक से पूछताछ की जा रही है। शराब कहां से आई थी और किसके द्वारा यह खेप मंगायी गयी थी, उसकी भी जांच की जा रही है। चालक के खिलाफ भालपट्टी ओपी में शराब तस्करी का मामला पहले से दर्ज है। बता दें कि डीएमसीएच बॉयज हॉस्टल के पास सुरक्षा कर्मी 24 घंटे तैनात रहते हैं। इसके बावजूद इतनी बड़ी मात्रा में शराब मिलना कई सवाल खड़े करता है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।