नई दिल्ली : एक बंदर वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, वीडियो में एक बंदर ने गजब चालाकी दिखाई है. लोगों को ये वीडियो बहुत पसंद आ रहा है
वीडियो को नई दिल्ली के आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है, वीडियो के साथ उन्होंने मजेदार कैप्शन लिखते हुए कहा स्मार्ट…एक हाथ दो, एक हाथ लो. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बंदर ऊंचे से जाल पर बैठा है और उसके हाथ में एक चश्मा है, तभी एक शख्स फ्रूटी का पैकेट लेकर उसे देने लगता है।

बंदर बिना देर किए फ्रूटी का पैकेट ले लेता है और वो चश्मे को उठाकर नीचे फेंक देता है, इस वीडियो को देखकर साफ पता चल रहा है कि बंदरों का दिमाग कितना तेज होता है, क्योंकि जैसे ही बंदर को फ्रूटी का पैकेट मिला उसने शख्स का चश्मा तुरंत वापस कर दिया
देखे वीडियो
Smart
Ek haath do,
Ek haath lopic.twitter.com/JHNnYUkDEw
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) October 28, 2021