फुकेट में आयोजित इंटरनेशनल राइस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुये गरियाबंद के गफ्फू मेमन

गरियाबंद। थाईलैंड के फुकेट में 15 से 17 नवंबर तक आयोजित दो दिवसीय इंटर नेशनल राइस कॉन्फ्रेंस में छत्तीसगढ़ के चावल निर्यातक शामिल हुये हैं। कोरोना काल के कारण 2 साल बाद इस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया हैं। आयोजन में देश विदेश से थाईलैंड पहुंचे चावल निर्यातकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

छत्तीसगढ़ के गफ्फु मेमन, संदीप धामेजानी, संदीप खंडेलवाल, दिव्यम अग्रवाल, राघव गोयल, रसीद खंडेलवाल, शिवा गोयल सहित बड़ी संख्या में राइस मिलर चावल निर्यातक आयोजन में सम्मिलित हुये। छत्तीसगढ़ के चावल निर्यातकों के द्वारा यहां छत्तीसगढ़ के चावल की प्रदर्शनी लगाई गई है।

थाईलैंड पहुंचे गरियाबंद जिले के राइस मिलर गफ्फू मेमन ने बताया कि कांफ्रेंस में सिंगापुर, चाइना, डेनमार्क, वियतनाम, बांग्लादेश, कुवैत, ओमान, साउथ अमेरिका, नार्थ अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका सहित कई देशों के राइस मिलर्स पहुंचे हुये हैं।

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।