नगर पालिका परिषद अमलेश्वर के स्वामी आत्मानंद स्कूल में हुआ किचन सेट का भूमि पूजन

अम्लेश्वर: पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नगर पालिका परिषद क्षेत्र अम्लेश्वर डीही मे सी सी रोड और अम्लेश्वर पानी स्वामी आत्मानंद विद्यालय में किचन सेट का भूमि पूजन श्री श्री फल तोड़ कर किया गया।

जहां मुख्य रूप से नगर पालिका अध्यक्ष कु. नंदनी पठारी ,नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री उमेश साहू के कर कमलों से संपन्न हुआ।

इस अवसर पर  पार्षद गण  धर्मेन्द्र साहू ,जीवनन्द वर्मा, अमृत सिंह राजपूत, विष्णु यादव, नरेंद्र त्रिपाठी, दुलारी बाई साहू, ममता नाग, हिमांशु शर्मा, प्रवीण चंद्राकर, कल्याण साहू, निर्मला साहू, ओंकार घिडोड़े, *रुपनारायण सोनकर, ईश्वरी सोनकर, गिरधर साहू, भागी साहू, पवन साहू, जय साहू, चैन साहू, शारदा साहू,एवं समस्त नगरवासी उपस्थित रहे।

वही नगर पालिका परिषद अमलेश्वर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित अधिकारी कर्मचारी गन की प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।