धमतरी/डाही ; फाल्गुन त्यौहार के दो – तीन दिनों से धूप बढ़ गई है , जिसके कारण लोग उमस भरी गर्मी का ऐहसास कर रहे हैं । ऐसे में बोर्ड परीक्षा का होना विद्यार्थियों के लिए बड़ी समस्या है।
बतादे की सुबह से ही धूप अपनी दस्तक दे रही है और दोपहर होते-होते धूप इतनी बढ़ जाती है की घरों के बाहर निकलना दुबर हो जाते हैं। हाल में दसवीं एवं बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं बंद हुई है । इसके बाद अब नवमी और ग्यारहवीं की वार्षिक परीक्षा चल रही है, जिसमें विद्यार्थी व्यस्त है।
लेकिन तेज धूप एवं उमस भरी गर्मी विद्यार्थियों को परेशान कर रही है। कुछ विद्यार्थियों ने नई दुनिया को बताया कि अधिक धूप होने के कारण मन में पढ़ाई में नही लगता तथा उमस के कारण पढ़ने की इच्छा नहीं होती। वही दूसरी तरफ प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों में भी 10:00 से 4:00 बजे तक की कक्षाएं लग रही है।
इतनी अत्यधिक धूप में देरी से स्कूल लगाना एवं शाम तक बच्चों को स्कूल में रखने के कारण पलकों में रोष व्याप्त है। पालको का कहना है कि प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को सुबह के समय स्कूल लगाना चाहिए और दोपहर 12:00 बजे तक छुट्टी की जानी चाहिए क्योंकि दोपहर 12:00 बजे तक धूप ज्यादा तेज नहीं हुई रहती है।