रानीतराई / डीडाभाठा समिति का निरीक्षण श्री राजेश ठाकुर ब्लाक कांग्रेस कमेटी जमगाव आर तथा श्री रमन टिकरिहा प्राधिकृत अधिकारी वृहत्ताकार सहकारी समिति डीडाभाठा के द्वारा किया गया जिसमे धान परिवहन आज दिनांक को प्रारंभ हुआ तथा टोकन से 09 किसानों से लगभग 300 क्वी.धान खरीदी की गई।
जिसमे सत्यनारायण टिकरिहा तथा सुभाष वर्मा समिति प्रबंधक उपस्थित थे वर्तमान में 2800 क्विंटल पतला तथा 240 क्विंटल मोटा धन का डीओ कटने की जानकारी समिति प्रबंधक द्वारा दी गई।