जी ई रोड के पास लगा रहता है जाम, सड़क का कम चौड़ाई भी है कारण, देखिए वीडियो छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ पर

कुम्हारी / जी ई रोड कुम्हारी  से परसदा मोतीपुर होते हुए पाटन को जोड़ने वाली मार्ग में बढ़ रहा है दिनों दिन यातायात का दबाव सड़क का चौड़ीकरण किया गया है लेकिन  उक्त स्थान पर सड़क अभी भी है सकरी ।

 

आपको बता दें की जी रोड कुम्हारी से बड़ी-बड़ी ट्रेलर मालगाड़ी का आवागमन बहुत ज्यादा बढ़ गया है जिसस दुर्घटना होने का डर लोगों को सताता रहता है उक्त मार्ग से बालोद गुंडरदेही धमतरी के लिए बड़ी बड़ी ट्रक आवागमन होता रहता है ऐसे में परसदा रेलवे का  क्रॉसिंग के पास अंडर बृज का ना होना भी बड़ी समस्या है। बड़ी बात कि जानवरों को रौंदते हुए गाड़ियां निकल जाती है पकड़ में आने के बाद गांव वालों के और चालक के साथ मारपीट की घटना हो जाती है।

वही रेलवे क्रॉसिंग के बाद सड़क की चौड़ाई कम होने से भी खतरा बना रहता है  यहां पर रोजाना जाम रहता है हर 2 मिनट में रेल का आवागमन होता रहता है जहां फाटक बंद होने से लोगों की भीड़ गाड़ियों की भी बड़ी बड़ी ट्रक का भीड़ हो जाता है।

देखिएवीडियो सिर्फ छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ पर कैसे जाम लगा हुआ है और लोग अपने जान को जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे हैं।

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।