छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश होने की संभावना, मौसम विभाग ने दी जानकारी

छत्तीसगढ़ के 6 जिलों में गरज-चमक का अलर्ट जारी, रायपुर, बिलासपुर (bilaspur) दुर्ग संभाग के कॉमन क्षेत्रों में हल्की वर्षा होने की संभावना 

रायपुर- मौसम विभाग ने मध्य छत्तीसगढ़ के 6 जिलों में गरज-चमक का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञानियों का कहना है, प्रदेश में उत्तर और दक्षिण से आने वाली हवाओं का मिलन क्षेत्र बना हुआ था। इसके प्रभाव से रायपुर, बिलासपुर (bilaspur) दुर्ग संभाग के कॉमन क्षेत्रों में हल्की वर्षा होने की संभावना बनी है।



मौसम विभाग ने बताया है कि अभी पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के ऊपर पछुवा हवाओं के बीच एक ट्रफ बना हुआ है। इस बीच अंडमान सागर के पास एक चक्रवाती घेरा सक्रिय है। इसके प्रभाव से मध्य-पूर्व बंगाल (bangal) की खाड़ी में निम्न दाब का क्षेत्र बन सकता है। इसी बीच दूसरे पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावी होने की संभावना बढ़ गई है। इस विक्षोभ के प्रभाव से 3 मार्च को भी प्रदेश में बरसात हो सकती है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।