Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

छत्तीसगढ़: कल से 250 पदों पर भर्ती, 5 वीं से 12वीं तक के युवा कर सकेंगे आवेदन

युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने 27 दिसंबर से जिले के आईटीआई परिसरों में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 250 पदों के लिए 18 से 35 वर्ष उम्र एवं योग्यता में 5वीं से 12वीं उत्तीर्ण होना है जरूरी

ब्यूरों रिपोर्ट 

कोरिया- जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि युवाओं को रोजगार को अवसर उपलब्ध कराने 27 दिसंबर से जिले के आईटीआई परिसरों में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।



27 दिसंबर को चिरमिरी, 28 दिसंबर को बैकुण्ठपुर, 29 दिसंबर को कटगोड़ी, 30 दिसंबर को मनेन्द्रगढ़ एवं 31 दिसंबर को जकनपुर आईटीआई परिसर में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जायेगा।



जिसमें मेसर्स प्रतिभा सिन्टेक्स लिमिटेड धागा फैक्ट्री सेक्टर 3 पीथनपुर जिला थाना म0प्र0 नियोजक उपस्थित रहेंगे। यह प्लेसमेंट कैम्प ट्रेनी पद के लिए किया जा रहा है। आवेदकों की उम्र 18 से 35 वर्ष एवं योग्यता में 5वीं से 12वीं उत्तीर्ण होना जरूरी है और कुल पदों की संख्या 250 है।

Exit mobile version