गांडा, डोम, डोमरा आदि समुदाय का परिचायक गन्धर्व स्तम्भ व गन्धर्व ध्वज (झंडा) की स्थापना की गई।

✍️ छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ रिपोर्ट सैयद बरकत अली गरियाबंद 

गरियाबंद -राष्ट्रीय गन्धर्व संगठन ग्राम इकाई द्वारा गांडा, डोम्ब, डोम, डोमरा के भगवान गन्धर्व के प्रतीक पूज्य गन्धर्व स्तम्भ व गन्धर्व ध्वज की स्थापना छत्तीसगढ़ राज्य, जिला गरियाबंद अंतर्गत ग्राम पंचायत झरगांव में किया गया । गन्धर्व स्तम्भ की लंबाई 50 फ़ीट, ध्वज की लंबाई 25 फ़ीट और चौड़ाई 17 फ़ीट है ।

गौरतलब है कि गांडा, डोम, डोमरा, डोम्ब आदि समस्त अनुसूचित जाति के लोगों द्वारा महाकाल शिव जी को ही *अनादि गन्धर्व। गन्धर्व* नाम से पूजा जाता है। ध्वज में अनादि गन्धर्व निराकार निरंजन शिव जी के प्रिय त्रिशूल एवं डमरू, गन्धर्वों के वाद्य यंत्र ढोल, निशान, मोहरी(सहनाई) को अंकित किया गया है, अर्थात ध्वज में गन्धर्व संस्कृति के प्राचीनतम प्रतीकों को चिन्हित किया गया है।

भगवान गन्धर्व स्तम्भ का निर्माण राष्ट्रीय गन्धर्व संगठन इकाई झरगांव, संचालक तपेश्वर नेताम, सचिव तरुणी नेताम, संस्थापक जनार्दन नेताम, मीडिया प्रभारी निःशु बघेल, युवाध्यक्ष प्रीतम मरकाम, उमेश प्रधान, ओंकार नेताम एवं अन्य युवा साथियों द्वारा किया गया है।

गन्धर्व स्तम्भ व ध्वज स्थापना में सर्वप्रथम पूजा पाठ ग्राम झरगांव के मालगुजार श्री दुर्योधन पाथर जी के कर कमलों द्वारा किया गया । कार्यक्रम में ग्राम गांडा समाज के प्रमुख नेहरुलाल नेताम, वरिष्ठ नागरिक पोडराम नेताम, संतोष नेताम, बुटकुल नेताम, गुणधर नेताम, पारेश्वर नेताम, रमन नेताम, द्रोण नेताम, दिनेश नेताम, बलियार नेताम, साधुराम नेताम एवं अन्य बंधुगण उपस्थित रहे, एवं ग्राम के सचिव रूपेंद्र यादव, टेकराम नागेश, आदि अन्य ग्राम वासी भी उपस्थित रहे।

Advertisement

VIKRAM NAGESH
VIKRAM NAGESH
विक्रम कुमार नागेश ( जिला संवाददाता) सैयद बरकत अली (जिला ब्यूरो) कार्यक्षेत्र - गरियाबंद
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।