खैरागढ़ में शांतिपूर्ण मतदान, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया सभी का आभार व्यक्त

राजनांदगांव 12 अप्रैल 2022, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने खैरागढ़ उप निर्वाचन शांतिपूर्ण सम्पन्न होने पर निर्वाचन कार्य में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया है।



उन्होंने निर्वाचन में नियुक्त अधिकारियों-कर्मचारियों, मतदान दलों के साथ-साथ सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था में लगे जवानों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, मीडिया के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया है।



साथ ही विधानसभा खैरागढ़ के सभी नागरिकों व मतदाताओं के प्रति जिला प्रशासन व जिला निर्वाचन की ओर से आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सभी ने लोकतंत्र की गरिमा को बनाये रखने की दिशा में महत्वपूर्ण सहयोग किया और शांतिपूर्ण मतदान कार्य में अपना योगदान दिया है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।