“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़” निर्मल पटेल की रिपोर्ट
धमतरी/डाही– संकुल केन्द्र कोसमर्रा में पढ़ाई तुहर द्वार 2.0 के तहत् पठन, लेखन ,गणितीय एवं हस्तलिखित कौशल विकसित करने के लिए संकुल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. संकुल समन्वयक श्री धीरज दीवान ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शाला स्तर पर चयनित छात्र -छात्राएं सहभागिता प्रदान किए. वरिष्ठ प्रधान पाठक श्री बी के साहू ने कहा कि ऐसे रचनात्मक प्रतियोगिता से बच्चों को उत्साह के साथ सीखने का अवसर मिलता है।
श्री आर डी साहू ने कहा कि ऐसे प्रतियोगिता से बच्चों में प्रतियोगी भावना का विकास होता है एवं आगे बढ़ने में आत्वविश्वास जागृत होता है. प्रथम स्थान का घोषणा करते हुए कहा कि पठन कौशल में कुंदन पिता यशवंत बैस प्राशा देवरी, लेखन कौशल में गेनेन्द्र पिता भागवत विश्वकर्मा प्रा शा कोसमर्रा, गणितीय कौशल में चंदन पिता देवनाथ कंवर एवं हस्तलिखित कौशल में कुमारी अंजली पिता अशोक साहू ने क्रमशः प्रथम स्थान प्राप्त किया जो विकास खंड स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भी चयनित हूए. इस प्रतियोगिता कार्यक्रम में ग्राम पंचायत कोसमर्रा के सरपंच श्री ओमप्रकाश साहू, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्री अश्वनी साहू, शिक्षक श्री आर डी साहू, श्री ईश्वर साहू, श्री डेनेश साहू, श्री दुष्यंत कुमार ध्रुव, भूपेन्द्र साहू, विमल पटेल सहित अन्य शिक्षक गण उपस्थिति प्रदान किया.