कोटवार के रिक्त पद की भर्ती , दो व्यक्तियों ने किया आवेदन : नायाब तहसीलदार ने सिर्फ एक व्यक्ति के नाम भेजा ज्ञापन

आवेदक , मिथलेश कुमार नेताम

गरियाबंद। ग्राम पंचायत बिन्द्रानवागढ़ में कोटवार के रिक्त पद की भर्ती के लिये धांधली की आशंका व्यक्त की जा रही है। इस संबंध में कलेक्टर जन चौपाल में आवेदन प्रस्तुत किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ माह पूर्व ग्राम पंचायत बिन्द्रानवागढ़ के ग्राम कोटवार की मृत्यु हो गई है। रिक्त पद की भर्ती के लिए न्यायालय नायाब तहसीलदार गरियाबंद जिला गरियाबंद द्वारा ईश्तहार जारी किया गया। तदनुसार रिक्त पद के लिए एक माह के भीतर आवेदन करना था।
ग्रामीण मिथलेश कुमार नेताम साथ ही पूर्व कोटवार स्व.गोपाल राम पिता मेहत्तर के पुत्र यशवंत कुमार द्वारा उक्त पद के लिये आवेदन प्रस्तुत किया गया है। अब मिथलेश का कहना है कि नायाब तहसीलदार द्वारा उक्त भर्ती के संबंध में ईश्तिहार, आवेदक यशवंत नागेश के हाथों ही पंचायत कार्यालय प्रेषित किया गया। यशवंत ने पंचायत प्रतिनिधियों की जानकारी के बगैर तथा मूल प्रति के पंचनामे के बगैर पंचायत कार्यालय में उक्त ईश्तिहार चश्पा कर दिया। दूसरी बार 7 सितंबर 2022 को न्यायालय नायाब तहसीलदार गरियाबंद द्वारा जारी ज्ञापन भी यशवंत के हाथों भेजा गया , जिसमें पंचायत प्रतिनिधियों से यशवंत के पक्ष में प्रस्ताव एवं अभिमत प्रस्तुत करने लेख किया गया है। जबकि मिथलेश ने भी उक्त पद के लिए आवेदन, यशवंत के पूर्व किया हुआ है। मिथलेश का कहना है कि इस तरह आवेदक के ही हाथों ईश्तिहार और ज्ञापन पंचायत कार्यालय भेजना निंदनीय और मिलीभगत का इशारा है। मिथलेश के अनुसार यशवंत ने इन सरकारी दस्तावेजों को कई दिनों तक दबाकर रखा और निकटतम दिनांक के कुछ दिन पहले चश्पा किया गया, जिसकी जानकारी पंचायत प्रतिनिधियों को भी देना जरूरी नहीं समझा। मिथलेश ने पूरे मामले की जांच की मांग की है।

— कोटवार पद के लिये हमारे गांव से दो लोगों ने आवेदन किया है , जब दोनों के नाम पर प्रस्ताव और अभिमत मांगा जायेगा तब सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया जायेगा।
                          —–  श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव
                        सरपंच ग्राम पंचायत बिन्द्रानवागढ़

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।